डबलिन। भारत और आयरलैंड के बीच रविवार से दो टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। इसके लिए टीम इंडिया डबलिन पहुंच चुकी है। दोनों मुकाबले डबलिन के कासल एवेन्यू स्टेडियम में खेले जाएंगे। हार्दिक पांड्या टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं, इस दौरे के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया गया है।
इस सीरीज में टीम इंडिया से टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में खेलने वाली टीम से ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह, शमी जैसे खिलाड़ी भी आयरलैंड सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे। ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारियों में व्यस्त हैं।
पंत और श्रेयस की जगह राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। कुल मिलाकर इंडिया की बी टीम आयरलैंड का दौरा कर रही है। ऐसे में कोच लक्ष्मण समेत टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग-11 को लेकर चुनौती होगी। पंत की जगह संजू सैमसन और श्रेयस की जगह सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग-11 में आना लगभग तय माना जा रहा है।
सूर्यकुमार कलाई में चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेले थे। वहीं, सैमसन को दीपक हुड्डा से चुनौती मिल सकती है। हुड्डा बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम अक्तूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 सीरीज की तैयारी भी शुरू कर देगी।
इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर भी संशय बना हुआ है। ऋतुराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह पांच मैचों की पांच पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे। ऋतुराज को राहुल त्रिपाठी से कड़ी चुनौती मिल सकती है। वहीं, ईशान किशन का टीम में चुना जाना तय है। मध्यक्रम में सूर्यकुमार के अलावा सैमसन, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक पर जिम्मेदारी होगी।
गेंदबाजी में रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक की प्लेइंग-11 में जगह अब भी तय नहीं मानी जा रही है। टीम मैनेजमेंट और कोच लक्ष्मण एकबार फिर भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल पर भरोसा जता सकते हैं। वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल पर होगी। खिलाड़ी इस सीरीज के जरिये इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना चाहेंगे।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।