Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

लीसेस्टर। भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच लीसेस्टर में खेला जा रहा है। रविवार (26 जून) को मैच का चौथा और आखिरी दिन है। लीसेस्टरशायर की टीम अपनी दूसरी पारी में खेल रही है। भारत ने उसे 367 रनों का लक्ष्य दिया है। उसने तीन विकेट गंवा दिया है। हनुमा विहारी और लूईस किंबर क्रीज पर हैं। हनुमा भारतीय टीम की ओर से भी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्हें फिर से अभ्यास करने का मौका दिया गया है।

शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 77 गेंद पर 62 रन बनाए। उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अश्विन इस मैच में कोविड-19 के कारण नहीं खेल रहे थे, लेकिन अंतिम दिन उन्हें अभ्यास करने का मौका दिया गया। उनके बाद सैमुअल इवान्स 82 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने श्रीकर भरत के हाथों स्टंप कराया। हसन आजाद 12 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे। इसके बाद लीसेस्टरशायर पहली पारी में 244 रन पर ढेर हो गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी को सात विकेट पर 364 रन के स्कोर पर घोषित कर दिया। इस तरह लीसेस्टरशायर को जीत के लिए 367 रन का लक्ष्य मिला।

भारत के लिए दूसरी पारी में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 67 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 62 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 56 रन बनाए। श्रीकर भरत ने 43, शुभमन गिल ने 38, शार्दुल ठाकुर ने 28, चेतेश्वर पुजारा ने 22 और हनुमा विहारी ने 20 रन बनाए। पुजारा लीसेस्टरशायर की टीम में थे, लेकिन अभ्यास के लिए उन्होंने भारतीय टीम की ओर से भी बल्लेबाजी की। ऐसा ही शुभमन गिल के साथ हुआ। गिल भारत के टीम में थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने लीसेस्टरशायर के लिए भी ओपनिंग की।