सेंट लूसिया। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच डैरेन सैमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो आपने शायद ही पहले कभी देखा हो। इस मैच के दौरान अंपायर ने मैदान से बाहर जाते हुए बल्लेबाज को आउट करार दिया और फैसला सुनाने के तुरंत बाद ही कमरे के अंदर चला गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस घटना का वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा है कि क्या आपने पहले कभी ऐसा नजारा देखा है। इसके जवाब में एक फैन ने लिखा कि साल 2018 में आर प्रेमदासा मैदान पर श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पांचवें वनडे मैच के दौरान ठीक ऐसा ही हुआ था।
क्या है मामला?
बांग्लादेश की दूसरी पारी में नौवां ओवर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद बल्लेबाज एनामुल के पैड पर लगी और वेस्टइंडीज की टीम ने अपील की। अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया, लेकिन एनामुल ने अंपायर के फैसले को चुनौती दे दी। इसी बीच मैदान पर बारिश शुरू हो गई। ऐसे में अंपायर बाउंड्री लाइन के पास खड़े होकर बेसब्री से तीसरे अंपायर के फैसला का इंतजार करने लगे।
गेंद बल्लेबाज के बल्ले पर नहीं लगी थी और सीधे जाकर लेग स्टंप पर लग रही थी। ऐसे में तीसरे अंपायर ने भी एनामुल को आउट करार दिया। तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को आउट देने के साथ ही बारिश की वजह से मैच रोकने का एलान भी किया। तीसरे अंपायर का फैसला आते ही अंपायर ने अपनी उंगली ऊपर की मैदान से बाहर भाग निकले। इस दौरान कमेंटेटर ने भी कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा नजारा नहीं देखा।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग काफी मजे ले रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा कि यही वेस्टइंडीज का क्रिकेट है और इसी वजह से इसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है।