Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने हाल ही में भारत में नई पल्सर N160 को लॉन्च करने के बाद, अब Pulsar N250 (पल्सर N250) और Pulsar F250 (पल्सर F250) के ऑल-ब्लैक वैरिएंट्स को लॉन्च करने का एलान किया है। नए शामिल किए गए कलर का नाम 'ग्लॉसी ब्रुकलिन ब्लैक शेड' है। इन ट्रिम्स में रेगुलर मॉडल के उलट, एक डुअल-चैनल ABS सेटअप और एक बहुत ही दिलचस्प दिखने वाला बाहरी पेंट स्कीम मिलता है। नई बाइक्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

कितनी बढ़ी कीमत
एक नई पेंट स्कीम और ज्यादा एडवांस्ड ब्रेकिंग सेटअप के साथ, पल्सर N250 और पल्सर F250 के ऑल-ब्लैक वैरिएंट की कीमतों में क्रमशः 6,500 रुपये और 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। नए ऑल-ब्लैक 'ग्लॉसी ब्रुकलिन ब्लैक' रंग विकल्प के अलावा, कंपनी ने पहले दोनों पल्सर 250 ट्विन्स के लिए एक नया स्पेशल ब्लू रंग भी पेश किया था। 

इंजन और फीचर्स
ज्यादा कीमत और एक नई पेंट स्कीम के अलावा, बाकी डिटेल्स पहले जैसे ही हैं। दोनों बाइक्स में पहले की तरह 249cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलना जारी हैं। यह इंजन 8,750 rpm पर 24.1 bhp का पावर आउटपुट और 6,500 rpm पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जो एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है। मोटरसाइकिल की अन्य प्रमुख विशेषताओं में गियर-पोजिशन इंडिकेटर के साथ सेमी-एनालॉग सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट आदि शामिल हैं।

ब्रेकिंग औ सस्पेंशन
बाइक में वही 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं और ऑल-ब्लैक 250 ट्विन्स पर ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 300 मिमी डिस्क और पीछे की ओर 230 मिमी डिस्क मिलता है। बाइक्स टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक पर सस्पेंशन के साथ आती हैं।