Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नाला बनवाने विधायक और ढेबर ने दिए 5-5 लाख रुपए

रायपुर। रायपुर के महापौर सोमवार को एक नए अभियान के साथ लोगों के बीच पहुंचे। मोर महापौर मोर द्वार नाम के इस अभियान के तहत निगम के पार्षद, अफसरों की टीम ने शहर के गोगांव और कबीर नगर इलाके का दौरा किया। करीब 6 घंटे तक निगम की टीम लोगों के बीच रही। इस दौरान नाली, कचरा, स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतें लेकर भीड़ शिविर स्थल पर पहुंच गईं।

जोन 1 और 8 के मोहल्लों में लगे शिविर में दिन भर में 315 शिकायतें पहुंचीं। निगम की तरफ से दावा किया गया है कि इसमें 301 मामलों को सुलझा लिया गया, बाकी 14 मामलों में कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इस अभियान के पहले दिन जोन 1 के संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 में गोगांव के मिडिल स्कूल गोगांव और जोन क्रमांक 8 के पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में सामुदायिक भवन कबीर नगर में शिविर लगाया गया।

रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक कुलदीप जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे रायपुर रायपुर ग्रामीण सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा एमआईसी सदस्य नागभूषण राव यादव,जोन 1 के अध्यक्ष मनीराम साहू, जोन 8 के अध्यक्ष घनश्याम क्षत्रिय जैसे पदाधिकारी भी शिविर में पहुंचे हुए थे। नगर निगम की एक खास बस में सवार होकर ये सभी मौके पर पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनीं।

लोगों ने बताईं परेशानियां
सुखराम नगर इलाके में लोगों ने बताया कि नाला नहीं होने की वजह से पानी निकासी की समस्या है। विधायक सत्यनारायण शर्मा और महापौर ने इस वजह से अपनी निधियों से 5 - 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। दोनों शिविरों में नया राशन कार्ड, डुप्लीकेट राशन कार्ड, नया आधार कार्ड, आधार कार्ड में सुधार, नया लाइट लगाने, बन्द लाइटों को सुधारने, नाली पुलिया सफाई, कचरे का उठाव, नया नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा, पीएम स्वनिधि योजना, वेंडर कार्ड, लोन, सम्पत्ति कर, आय प्रमाण पत्र, मितान कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे आवेदन आए।

अगला शिविर इस वार्ड में लगेगा
28 जून को जोन क्रमांक 1 बाल गंगाधर तिलक, वार्ड क्रमांक 18 के सियान सदन गुढ़ियारी में और एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के अशोक नगर में पार्षद कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।

अपनी बारी का इंतजार करते लोग।