नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी20 मैच के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सीरीज 18 से 30 नवंबर के बीच होगी और न्यूजीलैंड अगले साल जनवरी के महीने में भारत का दौरा करेगा। 2021 टी20 विश्व कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था। अब टीम इंडिया 2022 टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड में जाकर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।
तीन टी20 मैच वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर में खेले जाएंगे। वहीं, तीन वनडे मैच ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में होंगे। अगले साल जनवरी के महीने में कीवी टीम भारत में सीमित ओवर की सीरीज खेलने के साथ ही पाकिस्तान की भी दौरा करेगी। इसके बाद फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, जो तौरंगा और वेलिंगटन में होंगे।
फिलहाल इंग्लैंड के दौरे में है भारत
मौजूदा समय में भारत की दो टीमें अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही हैं। हार्दिक की अगुवाई में बी टीम आज आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेलेगी और इस सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहीं, मुख्य टीम पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। यह टेस्ट एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
इंग्लैंड के बाद भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के साथ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना है। 2022-23 के दौरान छह टीमें न्यूजीलैंड का दौरा करेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की महिला टीम भी शामिल है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2018 के बाद न्यूजीलैंड में पहला डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ही डे-नाइट टेस्ट हुआ था, जिसमें ईडन पार्क के मैदान पर कीवी टीम ने इंग्लैंड को पारी के अंतर से हराया था।