नई दिल्ली। सरकार ने 3180 अतिरिक्त बुलेट प्रुफ जैकेट्स और हेलमेट्स की खरीदारी को मंजूरी दी है। ये बुलेट प्रुफ जैकेट्स और हेलमेट्स उन सीआईएसएफ जवानों को दिए जाने हैं जो दिल्ली मैट्रो, सरकारी संस्थानों और वीआईपी सुरक्षा में तैनात होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार यह खरीदारी अनुमानित रूप से 16.51 करोड़ में की जाएगी।
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के अलावे सीआईएसफ के जवानों पर सभी सरकारी भवनों जैसे नॉर्थ ब्लॉक हाउसिंग जहां गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के दफ्तर है, शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई भवनों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है। सीआईएसएफ के अलावे नए खरीदे जाने वाले बुलेट प्रुफ जैकेट्स गवर्नमेंट बिल्डिंग सिक्यूरिटी और स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप के जवानों को भी दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सेक्यूरिटी फोर्स के 13,000 जवान जबकि जीबीएस और एसएसजी के तीन-तीन हजार जवान दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात हैं।