नई दिल्ली। SGX Nifty में कमजोरी के बाद भारतीय बाजार बुधवार को लाल निशान में खुले हैं। सेंसेक्स 500 अंक लुढ़ककर 52623 और निफ्टी 15705 पर खुला है। फिलहाल निफ्टी 15700 पर होल्ड करने की कोशिश करते-करते लुढ़क गया है । वहीं भारतीय रुपया भी फिसल कर 78.90 पर आ गया है।
इससे पहले अच्छी शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। दिन की ऊंचाई से डाओ जोंस लुढ़ककर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है। दिन की ऊंचाई से 950 अंक गिरकर डाओ का कारोबार बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डेक में भी 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।. दरअसल, अमेरिका में कमजोर कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डाटा से बाजार में कमजोरी आई है। एनर्जी सेक्टर के शेयर छोड़कर सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है।
हालांकि यूरोप के बाजारों में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन बात करें एशियाई बाजारों की तो यहां भी बिकवाली हावी दिखाई दे रही है। SGX Nifty में 170 अंकों की गिरावट है और ये इंडेक्स लगातार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है। इससे भारतीय बाजार में कमजोरी बने रहने की संभावना है।