Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

लंदन। विराट कोहली करियर के अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। विराट करीब तीन साल से पेशेवर क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। भारतीय टीम एक जुलाई को जब एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तब सबकी नजर कोहली पर होगी। उनसे प्रशंसकों को 76 पारियों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक की उम्मीद है। विराट के शतक का इंतजार 950 दिनों से हो रहा है।

कोहली ने पिछला शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था। तब विराट ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी। उस मैच के बाद से कोहली ने 17 टेस्ट, 21 वनडे और 25 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके। एजबेस्टन में यह इंतजार खत्म हो सकता है।

2018 में इंग्लैंड में लगाए थे दो शतक
विराट ने 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सीरीज में दो शतक लगाए थे। एजबेस्टन में पहली पारी में कोहली ने 149 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद नॉटिंघम में दूसरी पारी में उन्होंने 103 रन बनाए थे। ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि भारत का यह पूर्व कप्तान एजबेस्टन में अपने शतक का सूखा खत्म करे।

सीरीज में भारत 2-1 से आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में एक से पांच जुलाई तक टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला पिछले साल आयोजित हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगा। 2021 के अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। तब पांचवां मुकाबला कोरोनावायरस के कारण आयोजित नहीं हो सका था। चार टेस्ट तक भारत 2-1 से आगे था।

कोहली का सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन
विराट ने मौजूदा सीरीज में 218 रन बना चुके हैं। उन्होंने चार टेस्ट की सात पारियों में 31.14 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान दो अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। यह प्रदर्शन उनके प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है। कोहली एजबेस्टन टेस्ट शतक लगाकर सीरीज का अंत शानदार तरीके से करना चाहेंगे।

सीरीज में कोहली की पारियां
टेस्ट    मैदान    पहली पारी    दूसरी पारी
पहला    नॉटिंघम    0    बल्लेबाजी नहीं की
दूसरा    लॉर्ड्स    42    20
तीसरा    लीड्स    7    55
चौथा    ओवल    50    44

कप्तानी कर सकते हैं विराट
भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने के कारण क्वारंटीन में हैं। माना जा रहा है कि फिटनेस की समस्याओं के कारण रोहित टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं। विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी। अब उनके पास इंग्लैंड में भी यह कारनामा करने का मौका रहेगा। हालांकि, विराट से पहले तीन भारतीय कप्तान इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत चुके हैं। अगर विराट आखिरी मैच में कप्तानी करते हैं और भारत यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करता है, तो विराट पहले कप्तान बन सकते हैं, जो तीन मैच जीतकर अपने नाम करेंगे। इससे पहले किसी कप्तान ने सीरीज में तीन मैच नहीं जीते हैं।