Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। Toyota India (टोयोटा इंडिया) इस समय भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की दो कारों को नए नाम और बैजिंग के साथ बेच रही है। ये हैं बलेनो पर आधारित ग्लैंजा हैचबैक कार और विटारा ब्रेजा पर आधारित अर्बन क्रूजर एसयूवी। टोयोटा-सुजुकी साझेदारी के पास आखिरकार एक नया विकसित उत्पाद होगा, जिसे देश में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइरायडर के नाम से जाना जाएगा। Toyota Hyryder का ग्लोबल डेब्यू 1 जुलाई को होने वाला है और यह कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। 

Hyryder होगा AWD ऑटोमैटिक
टोयोटा ने पहले ही एलान कर दिया है कि नई Hyryder को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसे दो पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किया जाएगा - मारुति से लिए गए 1.5-लीटर K15C डुअलजेट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ और टोयोटा के 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ। मारुति वाला इंजन इस समय Brezza, XL6, Ertiga और Ciaz में इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 137 Nm का टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे।

जबकि टोयोटा का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन कथित तौर पर लगभग 116 PS का पावर जेनरेट करने के लिए है और इसे एक ई-सीवीटी यूनिट से जोड़ा जाएगा। माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम FWD और AWD सिस्टम के साथ आएगा, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट सेल्फ-चार्जिंग और FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आएगा। 

पहली बार दिया गया यह फीचर
कंपनी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट टीजर में नई Hyryder को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। यह Hyryder के AWD वर्जन के रियर डिस्क ब्रेक भी दिखाता है। यह AWD सेटअप की पेशकश करने वाली अपनी सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी होगी। 

लुक और डिजाइन
नई Hyryder सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो विदेशी बाजारों में बिकने वाली विटारा, मारुति ब्रेजा और एस-क्रॉस में भी इस्तेमाल की गई है। यह एसयूवी RAV4 से प्रेरित फ्रंट डिजाइन के साथ आती है, जिसमें स्पोर्टी ब्लैक पैटर्न के साथ एक नया ग्रिल और LED DRL के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स हैं। फ्रंट ग्रिल के ऊपर स्प्लिट क्रोम बार के साथ ग्लॉसी ब्लैक क्लैडिंग है। अन्य डिजाइन हाइलाइट्स में ब्लैक ओआरवीएम, बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल, एक स्पोर्टी रियर स्पॉलियर और स्लीक एलईडी टेललैंप शामिल हैं। 

इंटीरियर और फीचर्स
टोयोटा ने नई एसयूवी के कई टीजर जारी किए हैं जो इसके एक्सटीरियर लुक और इंटीरियर के बारे में कई डिटेल्स का खुलासा करते हैं। केबिन के अंदर, एसयूवी में सिल्वर एक्सेंट के साथ सॉफ्ट ब्राउन और ब्लैक लेदर में डुअल-टोन डैशबोर्ड और एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक होगा। एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, हेडअप डिस्प्ले (एचयूडी), वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, 6 एयरबैग, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल और कई हाई-एंड फीचर्स होंगे।