नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सूची में टॉप पर बने रहने में कामयाब हुए हैं। यह रैकिंग बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2020 के कार्यान्वयन के तहत की गई है। यह बात गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में कही गई है।
इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सात राज्यों में अगले चार नाम हैं- हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश। वहीं, एसपायर कैटेगेरी में शामिल सात राज्यों में असम, केरल और गोवा को शामिल किया गया है।
जबकि, इमर्जिंग बिजनेस इकोसिस्टम कैटेगरी में शामिल किए गए 11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सूची में दिल्ली, पुडूचेरी और त्रिपुरा को शामिल किया गया है।