नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनियों ने जून के महीने के लिए अपने यात्री वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, किआ ने जून के महीने में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है। टोयोटा की भी जून की बिक्री में शानदार इजाफा दर्ज किया गया है।
Maruti Suzuki
बिक्री के मामले में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited (मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड) को जून 2022 में बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा। यात्री वाहनों की बिक्री जून 2022 में बेची गई 1,24,280 यूनिट्स से घटकर 1,22,685 यूनिट्स हो गई। यह 1,595 यूनिट्स की मात्रा के साथ 1.28 प्रतिशत की डी-ग्रोथ है।
MoM आधार पर बिक्री भी मई 2022 में बेची गई 1,24,474 यूनिट्स से कम हो गई, जिससे बिक्री में 1.44 प्रतिशत या 1,789 यूनिट्स की गिरावट आई। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण बिक्री में यह गिरावट आई है, जिससे ऑटो उद्योग में उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
कार निर्माता ने यह भी कहा कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 125,710 कारों की बिक्री की, जबकि अन्य ओईएम को बिक्री 6,314 यूनिट्स थी। साथ ही मारुति सुजुकी ने पिछले महीने विदेशी बाजारों में 23,833 कारों का निर्यात किया।
Kia
Kia India (किआ इंडिया) ने जून में 24,024 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, और H1 से 26 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया। सेल्टोस और कैरेंस की बिक्री ने इसमें सबसे ज्यादा योगदान दिया। पिछले महीने किआ सेल्टोस की 8,388 यूनिट्स और किआ कैरेंस की 7,895 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद सोनेट ने 7,455 यूनिट्स की बिक्री की और कार्निवल ने 285 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
MG Motor
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने जून के महीने में सालाना आधार पर 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने एक साल पहले जून महीने की तुलना में पिछले महीने में 4,503 यूनिट्स की बिक्री की है। ब्रिटिश कार ब्रांड ने यह भी दावा किया कि भारत में उसकी पहली कार, हेक्टर एसयूवी को ग्राहकों से मजबूत मांग मिल रही है। MG Hector को हर महीने लगभग 1,000 यूनिट्स की मासिक बुकिंग मिलने का दावा किया जा रहा है।
Tata Motors
Tata Motors Limited (टाटा मोटर्स लिमिटेड) ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी बिक्री के वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही के लिए आंकड़ों का एलान किया। जो वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही के दौरान 1,14,784 यूनिट्स की तुलना में 2,31,248 वाहनों रही।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में भी यात्री वाहनों की मांग मजबूत बनी रही, जबकि चीन में लॉकडाउन के कारण आपूर्ति पक्ष मामूली रूप से प्रभावित रहा। चुनौतियों से पार पाते हुए, टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड तोड़ मासिक बिक्री (जून'22) और साथ ही तिमाही बिक्री (Q1 FY23) दर्ज की। जून '22 के महीने के लिए, बिक्री अब तक की सबसे ज्यादा 45,197 यूनिट्स थी, जो जून'21 की तुलना में 87 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करती है। Q1 FY23 के लिए 130,125 यूनिट्स की तिमाही बिक्री भी अब तक की सबसे ज्यादा थी, जिसमें Q1 FY22 की तुलना में 102 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हमारे SUV पोर्टफोलियो ने Q1FY23 बिक्री में 68 प्रतिशत का योगदान दिया। वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में 9,283 की त्रैमासिक बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री ने नई ऊंचाइयों को हासिल किया और जून’22 में 3,507 यूनिट्स की उच्चतम मासिक बिक्री हासिल की।
Audi
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता Audi (ऑडी) ने शुक्रवार को जनवरी-जून 2022 की अवधि में 1765 कारों की बिक्री करने का एलान किया। नए उत्पादों की पेशकश और ऑडी ई-ट्रॉन रेंज, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी ए4, ऑडी ए6 और एस/आरएस मॉडलों के लिए लगातार मांग के दम पर बिक्री में तेजी देखने को मिली। ऑडी इंडिया ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 49 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, "2022 के पहले छह महीनों में 49 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। हमने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों - ऑडी ई-ट्रॉन 50 और 55, ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और ऑडी ई-ट्रॉन जीटी रेंज के साथ इस गति का नेतृत्व करना जारी रखा है। ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 सहित हमारी पेट्रोल-संचालित रेंज अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हमारे एस/आरएस मॉडल भी 2022 के लिए मजबूत ऑर्डर बैंक के साथ अपनी चमक लगातार बिखेर रहे हैं। अब हम 12 जुलाई 2022 को भारत में अपनी प्रमुख सेडान ऑडी ए8 एल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।"