Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 89 गेंदों पर शतक लगाया और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा। एक वक्त भारत ने 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन साझेदारी कर डाली।

सिर्फ इतना ही नहीं, पंत ने 89 गेंदों पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। पंत 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट गंवाकर 338 रन बना लिए हैं। फिलहाल जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मोहम्मद शमी उनका साथ निभा रहे हैं।

यह पंत के टेस्ट करियर का पांचवां शतक रहा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका तीसरा शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में यह पंत का दूसरा शतक है। इंग्लैंड में पंत ने पिछला शतक 2018 में केनिंग्टन ओवल में लगाया था। तब उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी। 

इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले पहले विपक्षी बल्लेबाज
वह इंग्लैंड में टेस्ट में दो शतक लगाने वाले विपक्षी टीम के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने अपने 31 टेस्ट में से सिर्फ आठ टेस्ट भारत में खेले हैं। बाकी टेस्ट उन्होंने विदेशी जमीन पर ही खेले हैं। अपने पांच टेस्ट शतकों में से पंत ने चार शतक विदेशी जमीन पर ही लगाए हैं।

पंत ने 89 गेंदों पर शतक लगाया। यह एजबेस्टन के मैदान पर सबसे तेज शतक है। एजबेस्टन में 1902 से क्रिकेट खेला जा रहा है और वहां पंत से पहले तक किसी भी बल्लेबाज ने 100 से कम बॉल में सेंचुरी नहीं लगाई है। ऐसे में पंत 120 साल में एजबेस्टन में यह कमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।
पंत 2000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज

दुनिया के सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज
पंत जब 80 रन पर थे, तो उन्होंने टेस्ट में अपने 2000 रन भी पूरे किए थे। वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, सैयद किरमानी, फारुख इंजीनियर टेस्ट में दो हजार रन बना चुके हैं। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 4876 रन बनाए। हालांकि, 24 साल के पंत टेस्ट में दो हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए।

पंत ने धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
बतौर भारती विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने टेस्ट में सबसे तेज शतक के मामले में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक लगाया था। पंत ने 89 गेंदों पर शतक लगाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एजबेस्टन में सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय
पंत एजबेस्टन में सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ऐसा किया था।

एशिया के बाहर सबसे तेज शतक के मामले में तीसरे नंबर पर
एशिया से बाहर टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पंत तीसरे नंबर पर हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोस आइलेट टेस्ट में 78 बॉल पर शतक लगाया था। वहीं, अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1990 में 88 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद पंत का नंबर आता है।
 
एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
पंत एशिया से बाहर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने एशिया से बाहर चार शतक लगाए हैं। वहीं, विजय मांजरेकर, अजय रत्रा और ऋद्धिमान साहा ने तीन-तीन शतक लगाए थे।

एक कैलेंडर ईयर में दो शतक
एक कैलेंडर ईयर में दो टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनसे पहले बुद्धि कुंदरन ने 1964 में, एमएस धोनी ने 2009 में और ऋद्धिमन साहा ने 2017 में ऐसा किया था। हालांकि, पंत भारत से बाहर एक कैलेडंर में दो शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। 

सेना देशों में सातवीं बार 50 प्लस स्कोर
सेना देशों में यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर के मामले में पंत भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धोनी ने 14 बार ऐसा किया था। वहीं, पंत और फारुख इंजीनियर ने सात-सात बार ऐसा किया है। 

इंग्लैंड में सबसे बड़ी साझेदारी
पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी निभाई। यह टेस्ट में विदेशी जमीन पर छठे विकेट के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1997 में केप टाउन में छठे विकेट के लिए 222 रन की ही साझेदारी की थी। वहीं, यह इंग्लैंड में भारत के लिए छठे विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है।

जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं
जडेजा और पंत के बीच 222 रन की साझेदारी पांचवें या इससे नीचे के विकेट के लिए इंग्लैंड में टीम इंडिया की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम था। इन दोनों ने 2018 में केनिंग्टन ओवल में छठे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी निभाई थी।

भारतीय द्वारा इंग्लैंड में दूसरा सबसे तेज शतक
पंत ने 89 गेंदों पर शतक जड़ा, जो कि इंग्लैंड में टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है। उन्होंने 1990 में लॉर्ड्स में 87 गेंदों पर शतक लगाया था।

पंत का स्ट्राइक रेट दूसरा सबसे बेहतर
पंत की 111 गेंदों पर 146 रन की पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 131.53 का रहा। यह भारत की ओर से स्ट्राइक रेट के मामले में टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक है। अजहरुद्दीन ने 1996 में कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली थी। तब उनका स्ट्राइक रेट 141.55 का रहा था।
नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए पंत का बेहतरीन रिकॉर्ड

नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए टेस्ट में पंत का औसत 87.5 का रहा है। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सात पारियों में उन्होंने 525 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 98.68 का रहा है।

इस मामले में पंत से बेहतर शाहिद अफरीदी
पंत का इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच के खिलाफ स्ट्राइक रेट 161.53 का रहा है। पंत ने अब तक लीच के खिलाफ 91 गेंदों पर 147 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। 2002 से लेकर अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ एक बल्लेबाज का किसी गेंदबाज के खिलाफ टेस्ट में 100 से ज्यादा रन और पंत से बेहतर स्ट्राइक रेट है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान के खिलाफ टेस्ट में 84 गेंदें खेली हैं और 147 रन बनाए हैं। इस दौरान अफरीदी का स्ट्राइक रेट 175 का रहा।