Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सरई पान के दोने पत्तल में किया भोजन
0 परोसा गया मुनगा भाजी, सरसों भाजी, डुबकी, चौसेला और लकड़ा की चटनी जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन

बैकुंठपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटना पहुंचे। वे यहां दोपहर के खाने के लिए पटना के एक आदिवासी किसान अनिरुद्ध प्रताप सिंह के घर पहुंचे। उनकी माताजी राधादेवी और परिवार के सदस्यों ने अक्षत तिलक लगाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवानी की।

यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक रूप से सरई पान के दोने और पत्तल में भोजन किया। परिवार के सदस्यों ने उन्हें खाने में मुनगा भाजी, सरसों भाजी, लकड़ा की चटनी उड़द बड़ा, पुआ, इढ़र,चौसेला और पताल की चटनी परोसा। राधादेवी ने मुख्यमंत्री के आगमन की ख़ुशी को बयां करते हुए कहा कि ‘हमर बर अबड़ खुशी के दिन है जे प्रदेश के मुखिया पहुना बन के हमर घर आइस हे‘। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर परिवार के सदस्यों  से बातचीत कर उनका हाल जाना और सभी को उपहार भी भेंट किए।