
रायपुर। सचदेवा स्कूल (श्याम नगर ) में बड़े जोरो शोर से ग्रीन डे मनाया गया। जिसमे स्कूल के सभी उज्वल बच्चो ने भाग लिया, इस कार्यक्रम का मागदर्शन स्कूल की प्रिन्सिल रीना पॉल एवं सभी अध्यापिकाओं के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा, बेस्ट आउट ऑफवेस्ट के तर्ज पर पुरानी प्लास्टिक की बोतल में पेड़ लगाया गया, एवं उसे सुंदर फ्लावर प्लॉट्स बनाया गया। गौरतलब है कि उस कार्यक्रम में अंत मे बच्चों द्वारा एक विशाल रैली भी निकली गयी जिसमें विभिन्न जागृकतापूर्ण नारे लगाए गए।