रायपुर। रायपुर नगर निगम की टीम ने बैरनबाजार के भीतर अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई की है। सालों से इस इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा था। नगर निगम के अफसर भी यहां कार्रवाई करने नहीं पहुंचते थे। मगर इस बार नगर निगम की टीम पुलिस लेकर पहुंची और कार्रवाई की गई।
नगर निगम के जोन 4 के तहत आने वाले फव्वारा चौक इलाके में यह कार्रवाई हुई। करीब 800 वर्ग फीट सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया। यहां बहुत से स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बना रखी थी। नगर निगम की नोटिस के बावजूद अपनी दुकानें खाली नहीं कर रहे थे।
दुकानदारों और नगर निगम के बीच जारी पुराने विवाद के बीच नगर निगम के नए कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर टीम रवाना की गई । उड़नदस्ता टीम पुलिस के साथ इस इलाके में पहुंची और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। स्थानीय दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया है। कुछ दुकानदार अब इस मामले में शिकायत करने की भी सोच रहे हैं। दुकानदारों का दावा है कि उन्हें दुकान खाली करने के लिए जितना वक्त दिया गया था उससे पहले ही नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है।