चांगवोन (दक्षिण कोरिया)। भारत के मेहुली घोष और शाहू तुषार माने ने बुधवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में हंगरी को हराकर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीता।
मेहुली और तुषार ने इस टूर्नामेंट का दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के लिए एज़्टर मेज़ारोस इस्तवान पेनी की हंगरी की जोड़ी पर 17-13 से जीत दर्ज की।
भारतीय जोड़ी ने 60 शॉट्स क्वालीफिकेशन राउंड में 634.3 अंक के कुल स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज हंगरी ने 630.3 अंक बनाए।
इस बीच, 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले अर्जुन बबुता और ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन की भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में आठवें स्थान पर रहने के बाद अगले दौर में जगह बनाने में नाकाम रही। 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में, शिवा नरवाल और पलक ने कजाकिस्तान को 16-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।
शिवा और पलक ने क्वालीफिकेशन में कुल 574 के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
दूसरी ओर नवीन और रिदम सांगवान की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को क्वालीफिकेशन में आठवें स्थान पर रहने के लिए 570 अंक प्राप्त किए।
भारत इस टूर्नामेंट में अब तक दो स्वर्ण और एक रजत सहित तीन पदक जीत चुका है। टूर्नामेंट में कुल 30 स्वर्ण पदक प्रस्ताव पर हैं और 43 देशों के लगभग 450 एथलीट 30 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।