0 रेप पीड़ित परिवार के साथ राज्यपाल से मिले, जताया विरोध
0 पाकिस्तानी संस्था को जमीन देने की जांच एनआईए से करवाएं
रायपुर। रायपुर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने पैदल मार्च निकाला। भाजपा नेताओं ने इस दौरान अकलतरा में अधेड़ महिला के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या कांड का विरोध किया। भाजपा नेताओं के साथ इस पैदल मार्च में रेप पीड़ित महिला के परिजन भी थे। इन्हें लेकर एकात्म परिसर से भाजपा नेता मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे।
राज्यपाल से मिलने वालों में डॉ रमन, सांसद गोमती साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर थे। इन सभी ने प्रदेश की राज्यपाल को ज्ञापन देकर कहा कि यहां अपराध बढ़ रहे हैं। पिछले साल चर्चा में आए दावत ए इस्लामी संस्था को जमीन दिए जाने के विवाद की जांच NIA से करवाने की मांग की गई है। प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म जैसी वारदातों पर नकेल कसे इसलिए राज्यपाल को प्रशासनिक व्यवस्था पर समीक्षा करने का आग्रह किया गया।
भाजपा की शिकायतें
0 जांजगीर में 52 साल की महिला के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या को भाजपा ने दिल्ली के निर्भया कांड जैसा बताया।
0 भाजपा ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में दावा किया है कि प्रदेश में बीते 3 सालों में प्रतिदिन 12 स्त्रियां दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं । ऐसे मामलों पर पुलिस की उदासीन रवैया है।
0 अपनी शिकायत में भाजपा ने दावा किया कि प्रदेश में हत्या, अपहरण, बलात्कार लूट तस्करी, माफिया गिरी अराजकता के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
0 कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है सांप्रदायिक दंगों के हालात बन रहे हैं।
0 रायपुर में दावत ए इस्लामी को 25 एकड़ जमीन देने की साजिश की गई जाे विपक्ष के दबाव की वजह से कारगर नहीं हुआ। राज्यपाल से भाजपा ने अनुरोध किया है कि पाकिस्तानी संस्था दावत ए इस्लामी को जमीन आवंटन किए जाने के मामले की जांच एनआईए को सौंपने का निर्देश दें।
0 प्रदेश में हाल ही में पड़े आयकर छापों की शिकायत भी राज्यपाल से की गई है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।