Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से मुख्यमंत्री श्री बघेल को टार्च रिले सौपेंगें
0 शहर भ्रमण के दौरान टॉर्च रिले का तेलीबांधा चौक और नगरघड़ी चौक पर होगा भव्य स्वागत
0 पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित  किया जाएगा मुख्य समारोह

रायपुर। शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। इसके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। चेस ओलम्पियाड टॉर्च रिले को स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में सवेरे 8.40 बजे ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से लेकर आएंगे। माना विमानतल में स्वागत के बाद तेलीबांधा चौक में  स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत एवं नगर घड़ी चौक में ओलिंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

इस दौरान जयस्तंभ चौक में आमजनों को सेल्फी लेने का मौका भी दिया जाएगा। टॉर्च रिले शहर के भ्रमण के बाद सुबह 10.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेगी। आडिटोरियम में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के आतिथ्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से मुख्यमंत्री श्री बघेल को टार्च रिले सौपेंगे।

गौरतलब है कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली है। यह भारत में आयोजित होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। इस शतरंज ओलंपियाड में 188 देश शामिल होने की संभावना है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित की जा रही है। यह टॉर्च रिले नई दिल्ली से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुुर पहंुचेगी। रायपुर से शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले चेन्नई पहुंचेगी।

आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री नीलम नामदेव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। शतरंज ओलंपियाड टार्च रिले के रायपुर भ्रमण के दौरान सुचारू यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेटिंग, स्वागत स्थल तथा मुख्य आयोजन स्थल पर की जाने वाली तैयारियों की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को साैंपी गई है। आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी होगी।

बैठक में संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, संयुक्त सचिव जी.एल.सांकला, संयुक्त संचालक प्रणव सिंह, भारत सरकार द्वारा आयोजन के लिए नियुक्त कोऑर्डिनेटर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव एवं एआईसीएफ राज्य प्रभारी श्री गुरूचरण सिंह होरा और छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन के महासचिव श्री वी.के.राठी भी उपस्थित थे।