Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुंबई । भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंंग्लैंड ने 100 रन से जीत लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 247 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 146 रन बना पाई और मुकाबला हार गई।  

इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हरा दिया है। रीसी टॉप्ली ने प्रसिद्ध कृष्णा को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर भारत की पारी 146 रन पर समेट दी। इसके साथ ही इंग्लैंड ने यह मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा।  इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे। पहली पारी के बाद भारत की जीत लगभग तय लग रही थी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही शानदार गेंदबाजी की। शुरुआत में रन रोके फिर लगातार अंतराल पर विकेट भी चटकाए। अंत में भारतीय 146 रन पर सिमट गई और मैच 100 रन के अंतर से गंवा दिया। इंग्लैंड के लिए रीसी टॉप्ली ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।  

145 रन के स्कोर पर भारत का नौवां विकेट गिरा है। युजवेन्द्र चहल तीन रन बनाकर रीसी टॉप्ली की गेंद पर बोल्ड हुए। इस मैच में यह टॉप्ली का पांचवां विकेट है। अब इंग्लैंड की टीम जीत से एक विकेट दूर है।  140 के स्कोर पर भारत को दो झटके लगे हैं और अब टीम इंडिया के जीतने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं। लियम लिविंगस्टोन ने जडेजा को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को आठवीं सफलता दिलाई। जडेजा ने 44 गेंद पर 29 रन बनाए। 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट पर 140 रन हो चुका है। मोहम्मद शमी ने क्रीज पर आकर तेजी से रन बनाए हैं और भारत का स्कोर 135 रन के पार जा चुका है। हालांकि, अब टीम इंडिया के जीतने की संभावना बेहद कम है, लेकिन शमी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। 101 रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है। मोईन अली ने हार्दक पांड्या को लियम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया। हार्दिक 44 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। अब रवींद्र जडेजा के साथ मोहम्मद शमी क्रीज पर हैं। हार्दिक के आउट होने के साथ ही भारत के मैच जीतने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी है। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 123 रन है।  पांच विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को बीच शानदार साझेदारी बन रही है।