रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश के विपक्षी दल और कई कर्मचारी संगठन इस दौरान विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन सख्ती बरतने के मूड में है। विधानसभा भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
जिला प्रशासन की एक बैठक में रायपुर के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने कुछ निर्देश जारी किए हैं। दरअसल उन्हें रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा कुछ विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना थी। रायपुर कलेक्टर ने विधान सभा बिल्डिंग के आसपास से गुजरने वाली सड़कों पर धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है।
इन जगहों पर बर्ती जाएगी सख्ती
रायपुर कलेक्टर की तरफ से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक ज्ञान गंगा स्कूल टर्निंग पॉइंट से जीरो पॉइंट, अवंती बाई चौक से वीआईपी तिराहा से जीरो पॉइंट तक बरौदा चौक से जीरो पॉइंट तक, कचना मोड़ से धनेली मोड़ तक धारा 144 लागू रहेगी । इन सड़कों पर किसी भी तरह की सभा, समारोह प्रदर्शन, जुलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे, यह प्रतिबंध 20 जुलाई से 27 जुलाई तक लागू रहेगा।
सदन के भीतर हंगामे की तैयारी
छत्तीसगढ़ का प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने तैयारी कर रहा है । जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक ली जाएगी । इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में खाद की सप्लाई, बीज की क्वालिटी, युवाओं के रोजगार, प्रदेश में बढ़े आपराधिक मामलों जैसे विषय पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।