Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

दुबई/मुंबई। बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के आलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को फायदा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक आलराउंडर की रैंकिंग में टाप 10 में शामिल हो गए हैं। पांड्या इस रैंकिंग में 8 नंबर पर हैं। वह 242 अंकों के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में नंबर वन पर बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन हैं जिनके नाम 394 अंक हैं। 

दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं जिनके पास 325 अंक हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: राशिद खान और मिचेल सेंटनर हैं। राशिद खान के पास 290 जबकि सेंटनर के नाम 253 अंक है। कालिन डी ग्रैंडहोम 5वें जबकि क्रिस वोक्स छठे नंबर पर हैं। सातवें नंबर पर बांग्लादेश के मेहंदी हसन हैं जिनके पास 243 अंक हैं। हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था और अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों की 2 इनिंग में 50 की औसत से 100 रन बनाए थे जिसमें से डिसाइडर मैच में खेली गई उनकी 71 रन की पारी शामिल थी। गेंदबाजी में उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे जिसमें से उन्होंने आखिरी मैच में 4 विकेट झटके थे। इस प्रदर्शन के दम पर  उस सीरीज में वह 'प्लेयर आफ द सीरीज' बने थे।  

गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह को नुकसान : गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारत के गेंदबाज बुमराह को इस हफ्ते नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते नंबर वन गेंदबाज बनने वाले जसप्रीत बुमराह नंबर दो पर खिसक गए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रिप्लेस किया है। बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया है।