Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। देश में सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माताओं में से एक किआ इंडिया ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है किआ ने केवल 3 वर्षों में 5,00,000 घरेलू बिक्री का मील का पत्थर हासिल कर लिया है इसकी साथ किआ भारत में सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माता कंपनी बन गई है निर्यात को मिलाकर किआ इंडिया की अनंतपुर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से कुल डिस्पैच बढ़कर 6,34,224 यूनिट पहुंच गया है कारेन्स के दमदार प्रदर्शन के दम पर कंपनी ने अपनी आखिरी 1 लाख कारों की बिक्री महज 4.5 महीनों में हासिल की है भारतीय बाजार में अपने मजबूत प्रदर्शन के साथ कंपनी अब किआ कॉर्पोरेशन की वैश्विक बिक्री में 6 प्रतिशत से अधिक का योगदान कर रही है।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर म्युंग-सिक सोहन ने कहा भारत में 3 वर्षों की छोटी सी अवधि में, हमने न केवल खुद को अग्रणी और प्रेरक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है बल्कि नई तकनीकों को अपनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है मैं किआ इंडिया की सफलता का श्रेय उन सभी को देना चाहता हूं जो इस ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं और बन रहे हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपने उन ग्राहकों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने ग्लोबल सप्लाई चेन जैसी समस्याओं के चलते पैदा हुई प्रतिकूल परिस्थितियों में भी ब्रांड पर अपना विश्वास बनाए रखा है मैं आज गर्व से कहता हूं कि हमने भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में जगह बना ली है और यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने आगे कहा भारत किआ के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार है और इसलिए देश में हमारे 5 में से 3 प्रोडक्ट न केवल स्थानीय रूप से निर्मित होते हैं बल्कि विभिन्न वैश्विक बाजारों में भी निर्यात किए जाते हैं हाल ही में हमने ईवी6 के लॉन्च और  150किलोवाट के सबसे तेज यात्री वाहन चार्जर को स्थापित करने के साथ भारत में श्सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडरश् ब्रांड बनने के अपने दृष्टिकोण को साकार किया है। हमारी फोकस एप्रोच के कारण, अब हम किआ की वैश्विक बिक्री में 6प्रतिशत से अधिक का योगदान कर रहे हैं। भारत एक विशाल क्षमता वाला देश है, और हमारा लक्ष्य है कि हम अपने विश्व स्तरीय उत्पादों और तकनीकों को पेश कर भारत में मैन्युफैक्चरिंग के विकास में योगदान देना आगे भी जारी रखें। भारत में सेल्टोस किआ इंडिया का फ्लैगशिप मॉडल बना हुआ है। कंपनी की कुल बिक्री में इसका प्रमुख स्थान है। 

भारत में यह मॉडल किआ इंडिया की कुल बिक्री में 59प्रतिशत का योगदान करता है, इसके बाद 32प्रतिशत से अधिक के योगदान के साथ सोनेट दूसरे स्थान पर है। जबर्दस्त बिक्री के साथ, कारेन्स ने लॉन्च के केवल 5 महीनों में कंपनी की घरेलू बिक्री में लगभग 6.5प्रतिशत का योगदान दिया है। किआ जिस सेगमेंट में अपनी कारें पेश करती है, उसमें मिड-एसयूवी सेगमेंट में सेल्टोस अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है, और अपनी कैटेगरी में वाहनों की सेल्स में 40प्रतिशत से अधिक का योगदान दे रही है। जहां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सॉनेट 15प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बेहतरीन पर्फोर्मेंस दे रही है, वहीं कारेन्स भी अपने सेगमेंट में 18प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी केे साथ बेहतर प्रदर्शन कर रही है। विशेष रूप से, कैलेंडर ईयर 22 में, कारेन्स अपनी श्रेणी में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसके अलावा कार्निवल भी हर महीने औसतन 400 वाहनों की बिक्री के साथ बाजार में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है।

किआ पूरे भारत में एक लोकप्रिय नाम बन गया है, और रीजन के आधार पर इसके बिक्री के आंकड़े इस दावे की गवाही देते हैं। देश में ब्रांड की बढ़ती पहुंच देश के सभी क्षेत्रों में किआ के वाहनों की बढ़ती बिक्री को सुनिश्चित करती है। ब्रांड का इरादा सीवाई2022 के अंत तक 225 शहरों में अपने टचप्वाइंट को 339 से बढ़ाकर 400 करने का है।

सीवाई 2022 किआ इंडिया का अब तक का सबसे सफल वर्ष रहा है। कंपनी पिछले साल हुई बिक्री का लगभग 70प्रतिशत अभी तक बेच चुकी है। इसके अलावा, लगभग 2.5 लाख कनेक्टेड कार सेल्स और 97प्रतिशत एक्टिवेशन रेट के साथ, किआ इंडिया तकनीक-प्रेमी ग्राहकों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प के रूप में उभरी है।