
0 स्थगन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक
रायपुर। किसानों की समस्या को लेकर दिए गए स्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अस्वीकार किए जाने पर इसका तीब्र विरोध करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके पहले स्थगन प्रस्ताव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बीजेपी विधायकों ने सदन में नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।
दोपहर के भोजन के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। स्थगन प्रस्ताव स्वीकार किया जाए जा नहीं इस पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में खेती किसानी मौसम है। किसानों की समस्या को लेकर हमें स्थगन दिया, जिसमें खाद, बिजली, पेस्टीसाइज और वर्मी कंपोस्ट कम्पोस्ट का मामला है। हम सोच रहे थे सरकार सहर्ष स्थगन स्वीकार करेगी। इस सदन में उसके ग्राहृयता पर नहीं बल्कि ग्राह्य कराकर इस पर चर्चा होनी थी, लेकिन सरकार में नैतिक साहस नहीं इसलिए ग्राह्यता पर चर्चा करा रही है। यही स्थिति रही तो प्रदेश खुशहाल किसान नहीं बल्कि किसानों की आत्महत्या की वजह से जाना जाएगा।