
रायपुर/बिलासपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ में भी बेटियों ने कमाल किया है। यहां बिलासपुर की शुभी शर्मा ने 99.4 प्रतिशत, रायपुर की शांभवी शर्मा ने 99 प्रतिशत और पाखी दुबे ने 98.6% अंक हासिल किए हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा अंक शांभवी शर्मा को मिले हैं। शांभवी केपीएस रायपुर की छात्रा हैं।
इन बच्चों ने बताया है कि जरूरी नहीं है कि आप काफी घंटे तक सब कुछ पढ़ते रहें। अच्छे नंबर के लिए सबसे जरूरी है कि आप खुद को मोटिवेट रखें, सेल्फ स्टडी करते रहें। इससे सब कुछ पॉसिबिल हो सकता है।
स्टूडेंट अपने परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस बार 12वीं में कुल 92.71 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। छत्तीसगढ़ में भी कई बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शुभी शर्मा बिलासपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने आर्ट्स सब्जेक्ट में यह उपलब्धि हासिल है। शुभी हमेशा से ही एक बेहतरीन स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने 10वीं में भी 98.3 अंक हासिल किया था। अब 12वीं में भी उन्हें 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं।
पाखी दुबे रायपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने कॉमर्स सब्जेक्ट में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किेए हैं। उनकी छोटी बहन पीहू दुबे ने भी 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पीहू भी कॉमर्स की छात्रा हैं। पाखी ने बताया कि वह आगे जाकर सीए बनना चाहती हैं।
पवन कुमार रामनानी केपीएस डुंडा रायपुर के छात्र हैं। उन्होंने मैथ्स सब्जेक्ट में 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किया हैं। पवन ने बताया कि उनके पिता टेलर हैं, मां टीचर हैं। पवन कहते हैं कि उनके आगे बढ़ने के लिए उनके माता-पिता ने काफी सपोर्ट किया। वाणी चरपे भी केपीएस डुंडा की छात्र हैं। उन्होंने 92.7 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वाणी मैथ्स सब्जेक्ट की छात्रा हैं।