
0 भाजपा नए सिरे से छत्तीसगढ़ में उभरकर आएगी
रायपुर। रायपुर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। एयरपोर्ट स्थित जैनम भवन में आयोजित शिविर के पहले दिन भाजपा का झंडा फहराकर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने शुरूआत की। श्रीमती पुरंदेश्वरी ने उद्घाटन सत्र में कई टिप्स दिए।
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा है कि यह प्रशिक्षण शिविर काफी महत्वपूर्ण है। इस शिविर के बाद भाजपा नए सिरे से छत्तीसगढ़ में उभरकर आएगी। उऩ्होंने कहा कि कृषि हमारी प्राथमिकता है। केंद्र ने 5 लाख एकड़ में आर्गेनिक खेती की योजना बनाई है। इसके लिए देशभर में किसानों के एक लाख कृषक समूह बनाए जाएंगे। इन किसानों को आर्गेनिक खाद के उत्पादन में किसानों को सरकारी की ओर से 60 फीसदी और निजी क्षेत्र में 50 फीसदी सब्सिडी सपोर्ट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बताएं कि पहले उन्हें खाद पर 1.05 लाख करोड़ की सब्सिडी मिलती थी, अब इस बजट से 2.15 लाख करोड़ की सब्सिडी मिल रही है। पहले परंपरागत खेती वाले किसान गांव में ही बीज तैयार कर आपस में बांट लेते थे। इन्हें विलेज सीड्स कहा जाता था। केंद्र ने अब फिर से बीज गांव योजना शुरू की है। धान, गेंहू के बीच तैयार करने वाले किसानों को 50 फीसदी और तिलहन बीच उत्पादकों को 60 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।
पुरंदेश्वरी ने कहा है कि आज भी देश के लगभग 60 प्रतिशत लोग कृषि से अपना जीवन यापन करते हैं। हमें कृषि क्षेत्र के उत्थान में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी करनी है। प्रकृतिक आपदा का सीधा सामना कृषि क्षेत्र को करना पड़ता है। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट पर धूल जमती रही और जब भाजपा की सरकार आयी तब हमने कृषि सुधार की दिशा में कदम आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद से हमारी मिट्टी की सेहत बिगड़ती गयी, इसलिए हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। धीरे-धीरे हम जैविक खेती की ओर आगे बढ़ रहें हैं और हमारी सरकार परंपरागत खेती की दिशा में आगे प्रयास कर रही हैं। इसे बढ़ावा दे रही है। आज हमारी प्रथमिकता हैं खेती की लागत कम करना, सिचाई की व्यवस्था बेहतर करना और समर्थन मूल्य की उचित व्यवस्था करना। हमारी सरकार खाद पर सब्सिडी दे रही है, बीज की गुणवत्ता और विश्वसनीयता और किसानों को धोखे से बचाने केंद्र सरकार ने परंपरागत तरीके से बीज बनाने के लिए किसानों को सहयोग देने की शुरुआत सब्सिडी के साथ की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से सीधा किसानों को सहयोग करने का प्रयास केंद्र सरकार ने किया है। आज देश भर में किसानों से पूछो तो कहते हैं कि प्रदेश सरकारों से सहयोग मिले या न मिले पर केंद्र सरकार से सम्मान निधि मिलती है। आज 11 करोड़ से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना की शुरुआत की और हर खेत को पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम सफलतापूर्वक किया और किसानों के खेत तक पानी पहूंचना सुनिश्चित किया।
किसान मान धन योजना के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा की दृष्टि से पेंशन उपलब्ध करने का काम हमारी केंद्र सरकार ने किया।
सम्मेलन में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रदेश के नेताओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। अमित मालवीय भाजपा नेताओं को बता रहे हैं कि कैसे सोशल मीडिया के इस्तेमाल के जरिए विपक्षी दलों को घेरा जा सकता है और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया जा सकता है।
यह प्रशिक्षण अहम
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने इस प्रशिक्षण शिविर को सबसे अहम प्रशिक्षण शिविर बताया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी की मूल सोच को याद दिलाते हुए इसमें कार्यक्रम तय किए गए हैं, पार्टी के इतिहास और सैद्धांतिक विचारधारा की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी जा रही है। इस प्रशिक्षण शिविर के बाद नए सिरे से छत्तीसगढ़ में भाजपा उभरकर आएगी।
कांग्रेस को घेरने की रणनीति
प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच एकता बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है । इस बात पर भी फोकस है कि कैसे प्रदेश में कांग्रेस को घेरा जाए। प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं को लेकर भी भाजपा के नेता आपस में रणनीति तय कर रहे हैं, कि कैसे चुनाव के समय भ्रष्टाचार बेरोजगारी, शराबबंदी जैसे मसलों को लेकर लोगों के बीच जाकर चुनावी माहौल तैयार किया जाएगा।