Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 टीएस सिंहदेव ने कहा-अंतरराष्ट्रीय ख्याति विद्वानों ने जो विचार रखे वे अविस्मरणीय व अतुलनीय है

रायपुर। इंडियन प्रोफेशनल कांग्रेस का दो दिवसीय कॉन्क्लेव रविवार को समाप्त हुआ।  कॉन्क्लेव के दूसरे दिन आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद शशि थरूर ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर व्याख्यान दिया। श्री राजन व श्री थरूर ने राज्य के विकास के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ की। 

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति विद्वान शशि थरूर, डॉक्टर रघुराम राजन ने जो बात रखी है, वह अविस्मरणीय और अतुलनीय अनुभव है। 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष के अगुवाई में इंडियन प्रोफेशनल कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के आयोजन का मकसद विचारों का अदान-प्रदान होना था, जो दूसरे राज्यों से आए थे वो छत्तीसगढ़ का नजरिया लेकर जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि डॉक्टर रघुराम राजन जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति, शशि थरूर अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विद्वान अपने विचार छत्तीसगढ़ में रखे, जो अविस्मरणीय और अतुलनीय अनुभव है। 

प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षतिज चंद्राकर ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मक़सद यह था कि विचारों का आदान-प्रदान हो सके। चर्चा का माहौल बने ऐसे विषयों का आह्वान हो जो आने वाले समय में एक नाम बन जाए। आने वाले समय में हर साल इसको इवेंट की तरह होस्ट करेंगे। विभिन्न मुद्दा इकोनॉमिक्स जैसे मुद्दों को लेकर एक-एक करके चर्चा हो, इस बार चर्चा का विषय रूलर इकोनॉमिक रहा,  जहां रूरल इकोनॉमिक की बात हुई, वहां-वहां छत्तीसगढ़ मॉडल जरूर आया। रघुराम राजन ने छत्तीसगढ़ मॉडल की काफी तारीफ की। आगे उन्होंने कहा कि आज का आयोजन अब खत्म हो गया। कोशिश हमारी यही रहेगी कि एक दो महीने में फिर से शशि थरूर जी को बुलाया जाए।