
0 मुख्यमंत्री बघेल ने वंशिका को दी बधाई
रायपुर। राजनांदगांव की वंशिका पांडे भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने वंशिका पांडे को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वंशिका बिटिया ने अपने माता-पिता सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनकी यह सफलता प्रदेश की लाखों युवतियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के राजनांदगांव में पली-बढ़ी वंशिका पांडे को विगत 30 जुलाई को चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी से विभूषित किया गया है।