Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रायपुर, रायगढ़ व कोरबा में कार्रवाई, मोबाइल भी जब्त किए गए

रायपुर/रायगढ़/कोरबा। आयकर विभाग की टीम ने राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा, खरोरा समेत रायगढ़ व कोरबा में स्टील-बिजली कारोबारियों के 10 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी। आयकर विभाग की टीमें रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में कारोबारियों के घरों-प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर जांच कर रही हैं। यह छापा है अथवा महज सर्वे की कार्रवाई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। एजेंसी ने अभी तक कार्रवाई का विवरण नहीं दिया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, मारुति फेरो सिलतरा, घनकुल स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर उरला, निर्माण टीएमटी, भवानी मोल्डर्स, नूतन इस्पात खरोरा सहित कई प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों में पहुंची। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से फोन ले लिए। वहीं किसी को बाहर जाने अथवा बाहर से भीतर जाने से मना कर दिया गया। यह छापेमारी आईटी इंवेस्टगेशन विंग एमपी-सीजी के निदेशक की निगरानी में कोलकाता रीजन से आए अफसरों ने की है। इसमें रायपुर कमिश्नरेट के कुछ लोगों को ही शामिल किया गया है। 

टीम में शामिल अफसर वहां दस्तावेजों आदि की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है इन कारोबारी समूहों के रायगढ़ और कोरबा स्थित ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है। विभाग के स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई आयकर विभाग की केंद्रीय टीम कर रही है।  
सूत्रों के मुताबिक बीते तीन साल के आईटी रिटर्न में आय-व्यय में बड़े पैमाने पर अंतर, कच्चे माल और उत्पादन में भी बड़ा अंतर दर्शाया गया है। इंवेस्टीगेशन विंग ने इस अंतर की जांच के बाद यह कार्रवाई की है। यह छापेमारी अभी दो-तीन तक चल सकती है। आयकर अफसरों ने सुबह जब इन ठिकानों को घेरा तो सभी संस्थानों के मालिक और संचालक घर पर ही थे। अफसर फिलहाल आय-व्यय, कच्चे और तैयार स्टॉक, आनलाइन रिकार्ड, जेवरात, बैंक लॉकर्स की जांच कर रहे हैं। अभी किसी के यहां से अघोषित संपत्ति, कुल टैक्स चोरी आदि की जानकारी सामने नहीं आई है।