
मुंबई। 'द कपिल शर्मा शो' नए सीजन के साथ टीवी पर लौट आया है। इसका पहला एपिसोड 10 सितंबर को टेलीकास्ट हुआ, जिसमें कठपुतली की टीम अक्षय कुमार, रकुलप्रीत सिंह और सरगुन मेहता गेस्ट के रूप में नजर आए। कपिल ने अपने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सफलता का श्रेय वह पूरी तरह से अपने फैंस को देते हैं। साथ ही कपिल ने बताया कि वो नए सीजन में अपनी ऑडियंस को हंसाने के लिए क्या नया करेंगे।
कपिल ने मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका पूरा क्रेडिट मैं अपनी ऑडियंस को देता हूं, जिन्होंने मुझे इतने सालों में हमेशा सपोर्ट किया। मुझे अपनी ऑडियंस को हंसाने में बहुत मजा आता है। जितने वक्त भी मैं इस शो से दूर था, उस वक्त में मैंने बहुत सोचा कि मैं अपनी ऑडियंस के लिए क्या नई चीजें ला सकता हूं।
नए सीजन को ऑ़डियंस की मिलीजुली रिस्पांस
कपिल ने आगे कहा कि मैं बस इतना कह सकता हूं कि इस नए सीजन में ऑडियंस को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा और मनोरंजन का पूरा तड़का होगा। बता दें, कल रात इस सीजन का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जिसे देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन जाहिर किया है। कुछ लोगों ने इस सीजन को मनोरंजन से भरपूर बताया, वहीं कुछ यूजर्स ने इसको बोरिंग बताते हुए कंटेंट और कास्ट को बेकार बताया है।