हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी के चलन को संबोधित करते हुए कहा है कि तेज गेंदबाजों को समय देने की जरूरत है। एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 शृंखला में भी भारतीय गेंदबाज डेथ ओवरों में अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके, लेकिन कप्तान रोहित ने रविवार को मैच के बाद हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार से संबंधित सवालों के जवाब में दोनों गेंदबाजों का बचाव किया।
रोहित ने रविवार को मैच के बाद हर्षल के बारे में कहा, "चोट के बाद वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है।