सैन फ्रांसिस्को। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ट्विटर डील क्लोज करने के करीब है। इस बीच गुरुवार को वो ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे और एम्प्लॉइज से बात की। इसकी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गई है। ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में मस्क ट्विटर के कर्मचारियों से कप कॉफी पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं।
एक कर्मचारी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ऑफिस में आपका स्वागत है। पर्च में एक कॉफी चैट में आपके साथ अच्छी बातचीत हुई।' इससे पहले खुद मस्क ने बिल्डिंग में वॉशबेसिन लेकर दाखिल होते होते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। मस्क ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था। 'Entering Twitter HQ – let that sink in!'.
मस्क के नेतृत्व में ट्विटर में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। ऐसी भी खबरें थी कि मस्क 75% कर्मचारियों को निकाल सकते हैं। हालांकि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के कर्मचारियों को बताया कि उनकी 75% कर्मचारियों को निकलाने की कोई योजना नहीं है। मस्क का ये बयान कर्मचारियों के लिए राहत की सांस लेकर आएगा।
एलन मस्क ने ट्विटर हैंडल का बायो बदला
मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल का बायो भी बदल दिया है। उन्होंने बायो में 'Chief twit' लिख दिया। जानकारों की मानें तो शुक्रवार तक मस्क और ट्विटर की डील पूरी हो सकती है।