0 रुपया हुआ मजबूत
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (9 नवंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ 61,033 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 45 अंक गिरकर 18,157 के स्तर पर आ गया।
हालांकि आज शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव रही थी। सेंसेक्स 119 अंकों की बढ़त के साथ 61304 के स्तर पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 18288 के स्तर पर खुला था। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं सिर्फ 8 शेयरों में बढ़त रही।
सोने और चांदी में शानदार तेजी, रुपया भी मजबूत
वहीं सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी में आज शानदार तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट सोना 51,514 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की बात करें तो ये 6155 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं आज रुपया डॉलर के मुकाबले 45 पैसे मजबूत होकर 81.47 रुपए पर बंद हुआ।
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ खुला
स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) आज से खुल गया है। ये आईपीओ 11 नवंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 70 रुपए के प्रीमियम पर दिख रहा है।