Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मेलबर्न। इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का पहला डबल वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने 2010 के बाद दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी इंग्लिश टीम के पास ही है। यह पहली बार है जब किसी टीम के पास एक साथ वनडे और टी-20 दोनों का वर्ल्ड टाइटल है।

बहरहाल, वर्ल्ड कप विनर इंग्लैंड को ट्रॉफी के साथ 13 करोड़ रुपए प्राइज मनी भी मिली। रनर अप पाकिस्तान को करीब 6 करोड़ 44 लाख रुपए मिले। ICC ने इस साल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। इसमें विजेता टीम से लेकर क्वालीफाइंग राउंड में बाहर हुई टीम तक, सभी को प्राइज मनी दी गई है। सभी का टोटल किया जाए तो ICC ने टूर्नामेंट में कुल 45 करोड़ 68 लाख रुपए बतौर प्राइज मनी दिए हैं।

क्वालीफाइंग स्टेज से सेमीफाइनल तक
सेमीफाइनल में पहुंचने पर, सुपर-12 से बाहर होने पर और क्वालीफाइंग राउंड में जीतने और बाहर होने पर भी प्राइज मनी थी। नीचे दिए ग्राफिक्स में आप देख सकते हैं कि किस स्टेज में टीमों को कितना पैसा मिला है।