
0 कहा- स्टोरी पर शुरू हो रहा है काम
हैदराबाद/मुंबई। जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर पैन इंडिया फिल्म RRR दुनियाभर में धमाल मचाया है। पहले पार्ट की सक्सेस को देखते हुए एस एस राजामौली ने फिल्म का सीक्वल कंफर्म कर दिया है। उन्होंने फिल्म से रिलेटेड प्लान्स तो नहीं शेयर किए हैं, लेकिन फैंस को इशारा कर दिया है कि वो RRR 2 बनाने का प्लान बना रहे हैं।
पिता से फिल्म के बारे में की है चर्चा
दरअसल आजकल ऑस्कर कैंपेन शुरू हो चुका है। इस वजह से डायरेक्टर राजामौली इन दिनों यूएस में RRR की कई स्क्रीनिंग से जुड़े इवेंट्स में पहुंच रहे हैं। इस मौके पर उनसे सवाल किया गया कि क्या वो RRR का सीक्वल बनाने के बारे में सोच रहे हैं? इस पर डायरेक्टर ने कहा - मेरे पिता जी मेरी सभी फिल्मों के राइटर हैं। हमने RRR 2 के बारे में थोड़ी सी चर्चा की है और वो अभी कहानी पर काम कर रहे हैं।’
फैंस चाहते हैं फिल्म का सीक्वल
RRR ने बड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाने के बाद फैंस अब चाहते हैं कि राजामौली, जल्द से जल्द इसका सीक्वल भी बनाएं और कहानी को आगे बढ़ाएं। इसके अलावा सिनेमा लवर्स एक बार फिर राम चरण और जूनियर एनटीआर को एक साथ देखना चाहते हैं। ऐसे में अगर फिल्म का दूसरा पार्ट बनता है तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।