
मुंबई। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 लोगों को काफी समय से इंतजार था। निर्माताओं ने भी फिल्म के प्रचार के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए थे। 2 अक्टूबर को एक दिन के लिए फिल्म के टिकट आधे दाम पर दिए गए थे। वहीं फिल्म की अडवांस बुकिंग भी शानदार रही थी। अब फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस से बॉलीवुड के लिए खुशखबरी लेकर आई है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.50-15 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इसी के साथ फिल्म ने इस साल की ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 का पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14. 11 करोड़ रुपये कमाए थे। इन आंकड़ों के साथ निर्माता फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म का पब्लिक रिव्यू सकारात्मक है और वीकेंड में अच्छी भीड़ जुटा सकती है। इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो ब्रह्मास्त्र पहले नंबर है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रुपये कमाए थे। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 11.70 करोड़ रुपये कमाए थे। अक्षय कुमार की राम सेतु ने हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं को मिलाकर पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये कमाए थे। दृश्यम 2 की अडवांस बुकिंग ने ही निर्माताओं को खुश कर दिया था। रिलीज से पहले फिल्म के 35,000 से ज्यादा टिकट बुक हो गए थे।