
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 'फ्रेडी' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। 'फ्रेडी' के बाद अभिनेता अब अपनी अगली फिल्मों की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन ने साउथ फिल्मों में डेब्यू करने का खुलासा किया है। इसके साथ ही एक्टर ने बताया है कि वे किन भाषाओं की फिल्मों में काम करना चाहते हैं।
साउथ फिल्म में डेब्यू करने की इच्छा
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं किसी भी भाषा की फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन यह बात पूरी तरह से फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करती है। अगर, अपनी पसंद की बात करूं तो मैं तेलुगू या तमिल फिल्मों में काम करना चाहता हूं। मैं फिल्मों में अपने अभिनय के जरिए फिल्ममेकर्स को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि फिल्म में कोई और मुझसे बेहतर भूमिका नहीं निभा सकता था।