नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मंगलवार को अदालत ने 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है। सभी को हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में आरोपी बनाया गया है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपी है। 3 अक्टूबर 2021 में लखीमपुर खीरी में किसान कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। यहां 4 किसानों की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी।