Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

बेंगलुरु/चेन्नई। चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के कारण कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु समेत चामराजनगर, चिक्काबल्लापुर, चिक्कमगलुरु, हासन, कोडागु, कोलार और मैसूरु जिलों में रविवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। तमिलनाडु में इसके कारण हुए भारी बारिश में अबतक चार लोगों की मौत हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज बेंगलुरु समेत राज्य के विभिन्न जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी के मुताबिक, बेंगलुरु में शनिवार शाम 12 मिमी बारिश हुई। दक्षिण-आंतरिक कर्नाटक और तटीय तथा उत्तर-आंतरिक कर्नाटक में कुछ दूरस्थ क्षेत्रों में भी वर्षा दर्ज की गई।
चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के प्रभाव के कारण बेंगलुरू में बारिश हुई। शनिवार को दावणगेरे में तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस और बेंगलुरू में 16.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
आईएमडी ने संकेत दिया कि बेंगलुरु में 12 दिसंबर तक कभी-कभार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। सतही हवाएं कभी-कभी उच्च होंगी तथा तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।
चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ममल्लापुरम के पास तट को पार कर गया और अब एक गहरे दबाव के बाद कमजोर हो गया है। इसके कारण शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों पर भी प्रभाव पड़ा।
तमिलनाडु और चेन्नई में चक्रवात मैंडूस ने कई हिस्सों में तबाही मचाई। दोनों राज्यों में कई घर और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा गिर गईं एवं पेड़ उखड़ गए।
तमिलनाडु सरकार ने राज्य भर में बारिश से संबंधित घटनाओं में चार मौतों और लगभग 180 घरों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की है। दुकानों और अन्य ढांचों को भी नुकसान पहुंचा है।