Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, धातु, रियल्टी और टेक समेत 17 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स और निफ्टी में दूसरे दिन भी तेजी का सिलसिला जारी रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 144.61 अंक मजबूत होकर 62,677.91 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 52.30 अंक की बढ़त लेकर 18,660.30 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का मिडकैप 0.59 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,393.13 अंक और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत उछलकर 29,986.62 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3677 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2034 में लिवाली जबकि 1498 में बिकवाली वहीं 145 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 34 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 16 में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में 17 समूहों में लिवाली हुई।

 इस दौरान कमोडिटीज 0.80, सीडी 0.55, हेल्थकेयर 0.53, इंडस्ट्रियल्स 0.81, आईटी 0.89, दूरसंचार 0.52, यूटिलिटीज 0.80, कैपिटल गुड्स 0.92, ऑटो 0.41, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.86, धातु 1.55, पावर 0.77, रियल्टी 1.44 और टेक समूह के शेयर 0.58 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.32 और जर्मनी का डैक्स 0.75 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जापान का निक्केई 0.72, हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.01 प्रतिशत चढ़ गया।
सूरज