
नई दिल्ली। रोहित शेट्टी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म सर्कस बस कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसके बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का करंट लगा रे गाना भी जारी कर दिया गया। वहीं, अब शुक्रवार को सर्कस का रोमांटिक नंबर सुन जरा रिलीज कर दिया गया है।
60 के दशक को किया रीक्रिएट
सर्कस के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म के इस गाने में रेट्रो स्टाइल रीक्रिएट किया है। फिल्म की कहानी भी 60 के दशक के गिर्द-गिर्द बुनी गई है। सुन जरा एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे सिंगर पापोन और श्रेया घोसाल ने अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। सुन जरा में एक्टर्स के लुक की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज रेड कलर के टॉप और ब्राउन कलर के स्कर्ट में नजर आ रही हैं और रणवीर के साथ सड़क पर रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, फिल्म की दूसरी हीरोइन पूजा हेगड़े येलो कलर की शिफॉन साड़ी में नजर आ रही हैं और चाय के खूबसूरत बाग में रणवीर संग डांस कर रही हैं।
जुड़वा भाइयों की कहानी है सर्कस
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सर्कस विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित है। सर्कस में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म चार बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अनाथालय में रहते हैं, लेकिन बड़े होते-होते ये बिछड़ जाते हैं। हालांकि, किस्मत ऐसा खेल खेलती है कि ये चारों एक बार मिल जाते हैं।