कोच्चि। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सत्र की नीलामी में शुक्रवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
ब्रूक के लिये बोली की शुरूआती जंग राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच हुई मगर बोली के पांच करोड़ रुपये तक पहुंचने पर हैदराबाद ने प्रवेश किया और 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी। आरसीबी ने बोली से किनारा कर लिया मगर राजस्थान ने 10 करोड़ रुपये का बैटन उठाया, लेकिन हैदराबाद ने उसका त्वरित जवाब देते हुये 10.25 करोड़ रुपये की कीमत लगा दी और आखिरकार ब्रूक 13.25 करोड़ रूपये में हैदराबाद के हो गये।
यहां दिलचस्प है कि ब्रूक का बेस प्राइज मात्र डेढ करोड़ रुपये था। ब्रूक के अलावा मयंक अग्रवाल को भी हैदराबाद में 8.25 करोड़ में चेन्नई से हथिया लिया। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को उनके बेस प्राइस दो करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा जबकि अजिंक्य रहाणे 50 लाख रूपये में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के सदस्य बने।
इंग्लैंड के जो रूट और दक्षिण अफ्रीका के रेली रोसौव को उनके बेस प्राइज पर भी कोई खरीददार फिलहाल नहीं मिला। आईपीएल 2023 की नीलामी में 405 खिलाड़ियों का भविष्य तय होना है। टीमों के लिए केवल 87 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनकी कुल राशि 183.15 करोड़ रुपये है।