Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जेल मैनुअल के उल्लंघन के बाद फैसला

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की सुविधाएं घटा दी गई हैं। जैन के सेल से कुर्सी, टेबल और दरी भी हटा दी गई है। अब उनकी सेल में सिर्फ टीवी है। यह सजा उन्हें कुल 15 दिनों के लिए मिली है। इस दौरान वह किसी से मिल भी नहीं पाएंगे। उन पर जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से गठित कमेटी की सिफारिशों के बाद यह फैसला लिया है।

पिछले महीने यानी नवंबर में सत्येंद्र जैन की कुछ फुटेज सामने आई थीं, जिनमें उनको सेल में सुविधाएं लेते देखा गया था। फुटेज में कई कैदी सेल में उनकी मालिश करते दिखे थे।उनकी सेल में कुर्सी, टेबल और दरी भी नजर आई थी, जो जेल के नियम के खिलाफ है।

एलजी ने गठित की थी जांच कमेटी
शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से गठित हाई पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में बंद अन्य कैदियों को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि जैन की मदद के लिए कोई उनकी सेल में नहीं जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जेल प्रमुख संदीप गोयल की जैन के साथ मिलीभगत थी। कमेटी ने मंत्री को सेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के लिए गोयल के खिलाफ भी एक्शन लेने को कहा है।

कैदियों को काम करने के लिए मजबूर किया गया
रिपोर्ट के मुताबिक कमेटी ने जैन की फुटेज सामने आने के बाद सेल का निरीक्षण किया था। इस दौरान सेल में काम करने वाले कैदियों से पूछताछ की गई। अपनी रिपोर्ट में कमेटी ने कहा कि अन्य कैदियों को जैन की सेल में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। ये रिपोर्ट सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने मंत्री जैन की सेल से सभी सामान हटा दिया है। साथ ही जेल प्रशासन ने बैरक में बंद अन्य कैदियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी मदद के लिए जैन की सेल में नहीं जाएगा।