Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

हैदराबाद। तेलंगाना हाईकोर्ट ने ‘पोचगेट' मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। इसे तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। ‘पोचगेट' मामले में सत्तारूढ़ बीआरएस के चार विधायक और कुछ व्यक्तियों को भाजपा से जोड़ने की कोशिश करने के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि इसके लिए इन विधायकों को बड़ी राशि का लालच दिया जा रहा है।

हाईकोर्ट ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामले की जांच कर रहे राज्य सरकार के विशेष जांच दल (एसआईटी) को भी भंग कर दिया। एसआईटी ने कहा है कि वह हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देगी। यह फैसला तेलंगाना के मोइनाबाद में एक फार्म हाउस पर छापा मारने के दो महीने बाद आया है। साइबराबाद पुलिस ने चार विधायकों को 100 करोड़ रुपए में खरीदकर सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार को गिराने की साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया था।