0 पुलिस कंट्रोल रूम में आया था फोन
नई दिल्ली/नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित आएसएस के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद आएसएसमुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीसीपी जोन III गोरख भामरे ने बताया कि शनिवार दोपहर 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने महल इलाके में आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
डीसीपी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद बम स्कॉयड की टीम मौके पर पहुंच गई है, टीम के साथ एक डॉग स्कॉयड भी है। आरएसएस मुख्यालय के परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
फोन नंबर को ट्रेस कर रही पुलिस
सुरक्षा के चलते परिसर के बाहर पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। आसपास रहने वाले लोगों पर भी खास नजर रखी जा रही है। वहीं, पुलिस उस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है, जिससे फोन कर धमकी दी गई थी।
बता दें कि संघ मुख्यालय में पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं। यहां CRPF की एक टुकड़ी तैनात रहती है। वहीं, बाहरी सर्किल पर नागपुर पुलिस तैनात है। RSS मुख्यालय पर वीडियोग्राफी और ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी है।