Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 अहमद अहंगर 20 साल से वांटेड, अलकायदा से भी रिश्ते

श्रीनगर। केंद्र सरकार ने भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (IS) के भर्ती करने वाले अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही मंत्रालय की आतंकियों की लिस्ट में कुल 49 आतंकी शामिल हो गए हैं।

श्रीनगर में जन्मा आतंकवादी अहंगर फिलहाल अफगानिस्तान में है और इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (ISJK) के लिए आतंकियों की भर्ती करने वाला सरगना है।

कश्मीर में खड़ा कर रहा ISIS का नेटवर्क
गृह मंत्रालय ने जारी अधिसूचना में कहा कि 1974 में श्रीनगर के नवाकदल में पैदा हुआ अहंगर का अल-कायदा समेत दुनिया के कई आतंकवादी संगठनों से संपर्क है। अहंगर भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) चैनलों को फिर से शुरू करने में लगा है। वह कश्मीर में उग्रवाद को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है। उसने कश्मीर में अपने नेटवर्क में शामिल करने के लिए लोगों को चुनना शुरू कर दिया है।

ISIS की ऑनलाइन मैग्जीन शुरू करने में रोल
अधिसूचना में कहा गया है, "अहंगर को भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (IS) भर्ती सेल का हेड बनाया गया था। इतना ही नहीं इसने एक ऑनलाइन इंडिया सेंट्रिक ISIS मैग्जीन शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।" अहंगर जम्मू-कश्मीर में दो दशकों से वॉन्टेड आतंकवादी है। फिलहाल उसने कई आतंकवादी संगठनों के बीच चैनल बनाकर जम्मू-कश्मीर में आतंक घटनाओं को अंजाम देने प्लानिंग शुरू कर दी है।

हाफिज सईद का बेटा ताल्हा भी आतंकी घोषित
पिछले साल लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के बेटे ताल्हा सईद को भी भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, ताल्हा भारत में लश्कर-ए-तैयबा के लिए भर्ती, फंड इकट्ठा करने और आतंकवादी योजनाएं बनाने का काम करता है। वह लश्कर की मौलवी विंग का प्रमुख है और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल है।