Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

गुवाहाटी। विराट कोहली (87 गेंदों पर 113 रन ) के शतक के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 374 रन का टारगेट दिया है। जवाब में श्रीलंका ने 3 ओवर में बगैर नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। पथुम निसंका क्रीज पर हैं। अविष्का फर्नांडो 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।

इससे पहले, भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 45वां वनडे शतक बनाया। घर में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया। जबकि शुभमन गिल (70 रन) ने 5वीं फिफ्टी जमाई। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया। कसुन रजिथा ने तीन विकेट लिए। धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका,​​​ ​​दिलशान मदुशंका और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला।

रोहित-गिल के बीच शतकीय साझेदारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही है। ओपनर रोहित शर्मा ने 47वीं फिफ्टी जड़ी। शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जमाया। दोनों ने 118 गेंद में 143 रन जोड़े। रोहित ने 27वीं बार ओपनिंग करते हुए 100+ की पार्टनरशिप की है। वे 18 बार शिखर धवन, 5 बार केएल राहुल और 3 बार अजिंक्य रहाणे के साथ भी 100 रन की साझेदारी कर चुके हैं।