Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार को (10 जनवरी) गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 632 अंकों की गिरावट के साथ 60,115 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 187 अंक फिसलकर 17,914 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही। वहीं सिर्फ 8 शेयरों में तेजी देखने को मिली।

टाटा मोटर्स में 5% से ज्यादा की तेजी
बाजार में इस गिरावट के बीच टाटा मोटर्स के शेयर में 5.92% की तेजी दिखने को मिली। इस तेजी के साथ कंपनी का शेयर 23 रुपए की बढ़त के साथ 412 रुपए पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स के शेयरों में यह तेजी कंपनी के दिसंबर तिमाही के सेल्स रिजल्ट आने के बाद आई है। कंपनी की ग्लोबल सेल्स में 13% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं JLR के होलसेल नंबर में भी 15% की तेजी आई है।

अडाणी एंटरप्राइजेज टॉप लूजर
टाटा मोटर्स के अलावा अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, डिविस लैब, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील समेत निफ्टी-50 के 17 शेयरों में तेजी रही। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, SBI, HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत निफ्टी के 33 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।