Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव रंजन आज अपने समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्व विधायक राजीव रंजन एवं उनके सहयोगियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके बाद श्री रंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर गए।

इस मौके पर श्री ललन सिंह ने पूर्व विधायक श्री रंजन एवं उनके सहयोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह इनकी घर वापसी है। उन्होंने कहा कि ये कुछ दिन के लिए भटक कर बड़का झूठा पार्टी में चले गए थे लेकिन अपना घर अपना ही घर होता है भले ही उसमें कुछ दिक्कत हो।

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सभी वर्ग एवं जाति के लिए न्याय के साथ विकास कर रहे हैं। उनकी योजनाओं को बाद में केंद्र सरकार अपनाती है। हर घर बिजली, हर घर नल का जल, साईकिल और पोशाक योजना किसने शुरू की सभी जानते हैं।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015 में हर घर नल का जल योजना शुरू की, जिसे केंद्र ने 2019 में शुरू किया। उन्होंने वर्ष 2018 में प्रदेश के हर घर तक बिजली पहुंचा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि उन्होंने कौन सी योजना शुरू की जो पूरी कर ली गयी है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने वर्ष 2010 में कहा था कि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं करेंगे तो अगली बार वोट मांगने नहीं आयेंगे, आज प्रदेश में 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव के समय प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने, सबके खाते में 15 लाख रुपये देने का जो वायदा किया था उसका कोई जवाब नहीं देते। जिस उज्ज्वला और आयुष्मान योजना की लगातार चर्चा करते हैं उसकी आज क्या स्थिति है, नहीं बताते। जो गैस 400 रुपये प्रति सिलेंडर मिलता था वह आज 1200 में मिलता है, गरीब गैस खरीदेगा कहां से। उन्होंने पूछा कि आयुष्मान योजना का लाभ यहां बैठे एक भी व्यक्ति को मिला क्या।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व विधायक राजीव रंजन के पार्टी में पुनः वापसी करने पर स्वागत करते हुए कहा कि उनके साथ आए तमाम लोगों के स्वाभिमान की रक्षा पार्टी में होगी और उन्हें पर्याप्त सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की नीतियों में आस्था रखते हुए हमारी पार्टी के पूर्व विधायक राजीव रंजन ने आज पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का जो निर्णय लिया है इससे पूरी पार्टी में प्रसन्नता है। आज पूरा देश और विपक्ष मुख्यमंत्री की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। हमारे नेता संपूर्ण विपक्ष को एक करने में लगे हैं और पार्टी का संकल्प है भाजपा हटाओ संविधान बचाओ, भाजपा हराओ देश बचाओ।
भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा, “मैंने अपने सहयोगियों के साथ शराबबंदी मामले पर भाजपा के दोहरे चरित्र के कारण उस पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया है।” उन्होंने कहा कि वह अपने पुराने घर जदयू में वापस आने पर काफी प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं।