Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भारतीय टेस्ट टीम में नहीं मिला था मौका

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के बाद मुंबई के युवा बैटर सरफराज खान ने एक और शतक जड़ दिया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 135 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस सीजन में उनके बैट से निकली यह तीसरी सेंचुरी है। सीजन के 6 मैचों में वह 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

125 बनाकर लौटे पवेलियन
रणजी ट्रॉफी के राउंड-6 में मुंबई की टीम दिल्ली के खिलाफ 293 रन पर ऑलआउट हो गई। सरफराज खान 155 बॉल में 125 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा मुंबई का कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं जड़ सका। पृथ्वी शॉ ने 40 और शम्स मुलानी ने 39 रन बनाए। दिल्ली के लिए प्रांशु विजयारन ने 4 विकेट लिए। योगेश शर्मा और हर्षित राणा को 2-2 सफलताएं मिलीं।

2019 से लगातार रन बना रहे
सरफराज खान 2019 के रणजी ट्रॉफी सीजन से मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बना रहे हैं। उस सीजन के 6 मैचों में उन्होंने 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे। इनमें 3 शतक और 2 फिफ्टी भी आई थीं। इस दौरान उनके बैट से 301 रन की पारी भी निकली थी।